विश्व का सबसे बड़ा ई-कचरा रीसाइक्लिंग हब

प्रश्न-हाल ही में कहां दुनिया का सबसे बड़ा ई-कचरा रीसाइक्लिंग हब खोजा गया?
(a) कुवैत
(b) दुबई
(c) मुम्बई
(d) तेहरान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2019 को दुनिया का सबसे बड़ा ई-कचरा रीसाइक्लिंग प्लांट दुबई औद्योगिक पार्क, दुबई में खोला गया है।
  • दुबई औद्योगिक पार्क में 280,000 वर्ग फीट में विस्तृत इस हब की कुल लागत पांच मिलियन डॉलर है।
  • इस रीसाइक्लिंग प्लांट में विद्युत और इलेक्ट्रानिक उपकरण अपशिष्ट तथा प्रशीतकगैस और विशेष कचरे आदि का पुनर्चक्रण किया जाएगा।
  • इस रीसाइक्लिंग हब की प्रसंस्करण क्षमता कुल एकीकृत अपशिष्ट (प्रतिवर्ष) का 100000 टन है, जिसमें से 39000 टन ई-कचरा है।
  • इस हब में अत्याधुनिक पुनर्ग्रहण तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो यूरोपीय संघ के ई-कचरा पुनर्चक्रण मानक से बेहतर है।
  • यह परियोजना स्विट्जरलैंड सरकारी की ‘निर्यात वित्त एजेंसी द्वारा समर्थित है।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://gulfnews.com/uae/worlds-largest-e-waste-recycling-facility-opens-in-dubai-1.62884040
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/5-mn-project-280k-sq-ft-area-the-worlds-largest-e-waste-recycling-hub-opens-in-dubai/articleshow/68564768.cms