विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक सम्मेलन

Four-day Aalmi Tablighi Ijtima, world's biggest Islamic Congregation begins in Bhopal
प्रश्न-22-25 नवंबर, 2019 के मध्य विश्व के सबसे बड़े इस्लामिक सम्मेलन ‘आलमी तब्लीगी इज्तिमा’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) हैदराबाद
(b) भोपाल
(c) बंगलुरू
(d) लखनऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 नवंबर, 2019 को विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक सम्मेलन ‘आलमी तब्लीगी इज्तिमा’ का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुभारंभ हुआ।
  • इसका समापन 25 नवंबर, 2019 को होगा।
  • इस सम्मेलन में 54 देशों से 10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
  • उल्लेखनीय है कि इज्तिमा की शुरुआत नबाबों के दौर में हुई थी।
  • पहला आलमी तब्लीगी इज्तिमा वर्ष 1944 में भोपाल में आयोजित किया गया था।
  • उस समय इस सम्मेलन में मात्र 14 लोग ही शामिल हुए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=374907

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/ijtema-aims-to-make-it-to-guinness-book-for-zero-waste-world-record/articleshow/72203629.cms

https://www.theweek.in/news/india/2019/11/22/over-10-lakh-expected-to-attend-as-ijtema-begins-in-bhopal.html