विश्व का पहला पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन व्यापार बाजार शुरू

प्रश्न-विश्व का पहला पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन व्यापार बाजार कहां शुरू किया गया?
(a) सूरत
(b) बर्लिन
(c) न्यूयार्क
(d) मिसीसिपी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 से विश्व के पहले उत्सर्जन व्यापार बाजार में लाइव ट्रेडिंग शुरू हो गई।
  • यह बाजार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वायु के पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया।
  • भारत के राज्य गुजरात के सूरत शहर में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को यह औपचारिक रूप से शुरू किया गया था।
  • दुनिया के कई भागों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए व्यापार तंत्र मौजूद है लेकिन इनमें से कोई भी पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन के लिए नही है।
  • सूरत में शुरू की गई उत्सर्जन व्यापार योजना का उद्देश्य किसी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के साथ ही उद्योगों के अनुपालन की लागत को कम करना है।
  • इस प्रणाली में सभी उद्योगों के कुल उत्सर्जन की सीमा निर्धारित कर दी जाती है।
  • इस योजना के तहत पहले चरण में सूरत के कुल 88 औद्योगिक इकाइयां शामिल हुई थी।
  • 16 सितंबर से सभी 170 औद्योगिक इकाइयां इसमें शामिल हो गयी।
  • गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जेपीएएल, ईपीआईसी के सहयोग से उत्सर्जन व्यापार योजना की लाइव ट्रेडिंग शुरू की।
  • सूरत में औद्योगिक इकाइयों ने पहले से ही कंटीन्यूअस एमिशन मॉनीटरिंग सिस्टम लगा रखा है जिससे पार्टिकुलेट मैटर की उत्सर्जन मात्रा का पता लगाया जा सकता है।
  • वर्तमान में सूरत में 362 टन प्रतिमाह की सीमा से अधिक प्रदूषकों का उत्सर्जन हो रहा है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/first-in-pollution-control-how-surat-industries-will-trade-particulate-matter-6022272/

https://epic.uchicago.in/world-first-emissions-trading-scheme-begin-live-trading-16th-september-gujarat/