विश्व का पहला चिड़ियाघर सह उपचार केंद्र

Worlds first zoological cum rescue center at Mukundpur in Satna

प्रश्न-विश्व का पहला चिड़ियाघर सह उपचार केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) सतना
(c) रीवा
(d) उज्जैन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 नवंबर, 2015 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विश्व का पहला चिड़ियाघर सह उपचार केंद्र सतना जिले के मुकुन्दपुर में स्थापित किया जा रहा है।
  • यह विश्व का ऐसा पहला केंद्र होगा जहां सफेद बाघ एवं अन्य वन्य प्राणियों के साथ-साथ सफेद बाघ सफारी भी होगा।
  • उल्लेखनीय है कि सफेद शेरों के जनक विंध्य क्षेत्र में विश्व की प्रथम व्हाइट टाइगर सफारी एवं चिड़ियाघर सह-उपचार केंद्र का जनवरी, 2016 में लोकार्पण प्रस्तावित है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1951 में विध्य क्षेत्र में महाराजा रीवा द्वारा एक सफेद बाघ शावक पकड़ा गया था, जिसका नाम मोहन रखा गया।
  • आज विश्व में जितने भी सफेद बाघ जीवित हैं, वे सभी सफेद बाघ ‘मोहन’ एवं बाघिन ‘राधा’ की संतान हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mpinfo.org/news/TodaysNews.aspx?newsid=20151104N26&LocID=1&PDt=11/4/2015