विश्व एथलेटिक्स स्पर्धा में पदक जीतने वाला सबसे उम्रदराज पुरुष एथलीट

प्रश्न-हाल ही में दोहा में चल रहीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौन पदक जीतने वाला सबसे उम्रदराज पुरुष एथलीट बन गया?
(a) जोओओ विएरा
(b) पॉल सिडनी
(c) एलेक्स फैरी
(d) कर्टनी ओकोलो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (दोहा, कतर में 50 किमी. रेस वॉक स्पर्धा समाप्त हुई।
  • इस स्पर्धा का रजत पदक (4 घंटे, 4 मिनट, 59 सेकंड) जीतने वाले पुर्तगाल के 43 वर्षीय जोओओ विएरा विश्व चैंपियनशिप के 36 वर्ष के इतिहास में पदक जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए।
  • इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जापान के युसुके सुजुकी और कनाडा के इवान डुनफी ने कांस्य पदक जीता।
  • 4 घंटे, 4 मिनट, 20 सेकंड में रेस पूरी करने वाले सुजुकी रेस वॉक में जापान को स्वर्ण पदक दिलाने वाले पहले एथलीट बन गए।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iaaf.org/news/report/world-championships-doha-2019-men-50km-race-w1