विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली प्रथम भारतीय

प्रश्न-30 सितंबर, 2019 को दोहा, कतर में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली प्रथम भारतीय कौन बनीं?
(a) गुरपिंदर चढ्ढा
(b) प्रिया रानी पटेल
(c) अनु रानी
(d) सुमन वर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 सितंबर, 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (दोहा, कतर) में भारतीय एथलीट अनु रानी महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली प्रथम भारतीय बनी थीं।
  • हालांकि अगले दिन फाइनल में उन्होंने आठवां स्थान हासिल किया।
  • भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक ऑस्ट्रेलिया की केस्ले-ली बार्बर  ने जीता।
  • चीन की शीयिंग लियू और हुईहु लियू ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।
  • अनु रानी ने वर्ष 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और अप्रैल, 2019 में 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/athletics/story/iaaf-world-athletics-championships-annu-rani-women-s-javelin-throw-final-1605325-2019-10-02

https://sportstar.thehindu.com/athletics/annu-rani-sets-new-javelin-national-record-iaaf-world-athletics-championships-doha/article29558323.ece