विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली धावक

प्रश्न-29 सितंबर, 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमेरिकी धावक एलिसन फेलिक्स ने 12वां स्वर्ण पदक जीत किस महान धावक का रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(a) असाफा पावेल
(b) उसैन बोल्ट
(c) क्रिस्टियन कोलमैन
(d) माइकल कैरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2019 को अमेरिकी महिला धावक एलिसन फेलिक्स ने कतर की राजधानी दोहा में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 × 400 मीटर मिश्रित रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • फेलिक्स का यह 12वां विश्व खिताब है।
  • इसी के साथ उन्होंने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने के मामले में जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट (11 स्वर्ण पदक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • 33 वर्षीय फेलिक्स ने 200 मीटर में 3, 400 मीटर में 1, 4 × 100 मीटर रिले में 3, और 4 × 400 मीटर में 4 स्वर्ण पदक जीते हैं।
  • वहीं, बोल्ट ने 100 मीटर में 3, 200 मीटर में 4 और 4 × 100 मीटर रिले में 4 स्वर्ण पदक जीते थे।
  • फेलिक्स के साथ रेस में उतरे विल्वर्ट लंदन, कर्टनी ओकोलो और माइकल कैरी की टीम ने 3 मिनट, 9.04 सेकेंड में रेस पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • इस स्पर्धा का रजत पदक जमैका और कांस्य पदक बहरीन ने जीता।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/athletics/allyson-felix-breaks-usain-bolt-record-with-12th-world-championship-gold/article29554298.ece