विश्व एड्स दिवस

World AIDS Day 2019
प्रश्न-1 दिसंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) एड्स फ्री जेनरेशन
(b) स्टॉप एड्स
(c) समुदाय बदलाव लाते हैं
(d) मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 1 दिसंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व एड्स दिवस’ (World Aids Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘समुदाय बदलाव लाते हैं’’ (Communities make the difference) था।
  • प्रथम विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर, 1988 को मनाया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि एड्स (AIDS : Acquired Inmuno Defficiency Syndrom) एक संलक्षण (Syndrome) है, जो एचआईवी विषाणु संक्रमण के कारण होता है।
  • इस संक्रमण के फलस्वरूप व्यक्ति की रोगों से लड़ने की क्षमता का ह्रास हो जाता है तथा मनुष्य विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाता है।
  • WHO के अनुसार, वर्तमान में विश्व भर में 37.9 मिलियन लोग, एचआईवी से पीड़ित हैं (वर्ष 2018 के अंत तक)।
  • 770,000 लोग एड्स से संबंधित बीमारियों से मारे गए (वर्ष 2018 के तक)।
  • एचआईवी एड्स एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है, जिसे वर्ष 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • वर्ष 2017 के नवीनतम अनुमान के अनुसार, भारत में लगभग 21 लाख 40 हजार लोग एचआईवी से पीड़ित हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/campaigns/world-aids-day/2019

https://www.unaids.org/en/resources/campaigns/WAD_2019

https://www.indiatoday.in/information/story/world-aids-day-2019-history-theme-importance-quotes-1623956-2019-11-30