विश्व ऊर्जा भविष्य शिखर सम्मेलन-2018

International Solar Alliance Forum at World Future Energy Summit, Abu Dhabi

प्रश्न-15-18 जनवरी, 2018 के मध्य ‘विश्व ऊर्जा भविष्य शिखर सम्मेलन’ (WFES)  कहां आयोजित हुई?
(a) मॉस्को
(b) मस्कट
(c) आबूधाबी
(d) पेरिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15-18  जनवरी, 2018 के मध्य ‘विश्व ऊर्जा भविष्य शिखर सम्मेलन (World Future Energy Summit: WFES)-2018 आबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुई।
  • यह शिखर सम्मेलन आबूधाबी निरंतरता सप्ताह (ABU DHABI Sustainability Week) का एक भाग है।
  • जिसका आयोजन मसदर (A Mubadala Company) द्वारा किया गया।
  • इस अवसर पर अपनी तरह के पहले कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) ने 17-18 जनवरी, 2018 के दौरान दो दिवसीय ‘अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा गठबंधन मंच’ की मेजबानी की।
  • अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन मंच के पहले दिन आईएएसए मंत्रियों का पूर्ण मंत्रिस्तरीय सत्र का आयोजन किया गया।
  • आईएसए सदस्य देशों के सात ऊर्जा मंत्रियों ने मंत्रिस्तरीय सत्र में भाग लिया।
  • केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने इस मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने सौर परियोजना वित्त पोषण के लिए 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सौर विकास निधि बनाने की घोषणा की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175707
http://ibgnews.com/tag/international-solar-alliance-forum-at-world-future-energy-summit-at-abu-dhabi-350-million-solar-development-fund-by-the-government-of-india-for-solar-projects-financing/
http://ibgnews.com/tag/international-solar-alliance-forum-at-world-future-energy-summit-at-abu-dhabi-350-million-solar-development-fund-by-the-government-of-india-for-solar-projects-financing/?print=pdf-search