विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

प्रश्न-‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 मार्च
(b) 10 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 16 मार्च
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’’ (Trusted Smart Products) था।
  • उद्देश्य-उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना।
  • गौरलब है कि 15 मार्च, 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने सबसे पहली बार उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को संबोधित किया था। सर्वप्रथम 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया।
  • ध्यातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष ‘24 दिसंबर’ को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में इसी दिन वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम अधिनियमित हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.consumersinternational.org/what-we-do/world-consumer-rights-day/trusted-smart-products/
https://www.consumersinternational.org/what-we-do/world-consumer-rights-day/