विश्व उच्च रक्तचाप दिवस-2019

world haiper tension day 2019
प्रश्न-विश्व उच्च रक्तचाप दिवस-2019 कब मनाया गया?
(a) 8 फरवरी
(b) 30 मार्च
(c) 17 मई
(d) 19 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • विश्व उच्च रक्तचाप दिवस-2019 उच्च रक्तचाप संबंधी जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम, पहचान व नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 17 मई को मनाया जाता है।
  • विश्व उच्च रक्त चाप दिवस-2019 की थीम-‘अपने नंबर को जाने’ (Know your number) है।
  • अन्य तथ्य
  • हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप, एक ऐसी स्थिति है जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है।
  • मेडिकल गाइडलाइंस के अनुसार 130/80 MMHg से ज्यादा रक्त का दबाव हाइपरटेशन या हाईब्लड प्रेशर की श्रेणी में आता है।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.whleague.org/index.php/features/world-hypertension-day

https://www.paho.org/hq/index.php?option=com_content&view=article&id=15077:dia-mundial-de-la-hipertension-2019&Itemid=3465&lang=en