विश्वविद्यालयों में गांधी चेयर और महाविद्यालयों में गांधी स्तंभ की स्थापना

प्रश्न-किस राज्य में विश्वविद्यालयों में ‘गांधी चेयर’ और महाविद्यालयों में ‘गांधी स्तंभ’ की स्थापना की जाएगी?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 जनवरी, 2020 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्थापित किए जा रहे ‘गांधी चेयर’ और महाविद्यालयों में स्थापित ‘गांधी स्तंभ’ का प्रतीकात्मक रूप से सामूहिक उद्घाटन करेंगे।
  • विश्वविद्यालयों में ‘गांधी चेयर’ की स्थापना राजनीतिक शास्त्र विभाग के अधीन की जाएगी।
  • इसके लिए विश्वविद्यालयों में कुलपति की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
  • ‘गांधी चेयर’ के तत्वावधान में महात्मा गांधी पर केंद्रित शोध करने वाले शोधार्थियों को अन्य छात्रवृत्ति के साथ 5000 रुपये प्रति माह के हिसाब से 60,000 रुपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रत्येक अकादमिक सत्र में गांधी जयंती के अवसर पर महत्मा गांधी पर केंद्रित शोध स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें महात्मा गांधी पर केंद्रित शोध पत्र, आलेख और विभिन्न आयोजनों के प्रतिवेदन और छायाचित्र प्रकाशित किए जाएंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/indore/kamal-nath-will-do-mass-inauguration-of-gandhi-chair-and-gandhi-pillar-in-the-university-of-the-state-on-january-30/articleshow/73229574.cms

https://mp.gov.in/search