विशेष स्वच्छता अभियान

CM launches cleanliness campaign under 'Clean Uttar Pradesh, Healthy Uttar Pradesh' in Gorakhpur

प्रश्न-जापानी इंसेफ्लाइटिस से प्रभावित जिलों में शामिल नहीं है-
(a) महाराजगंज
(b) कुशीनगर
(c) संतकबीर नगर
(d) संतरविदास नगर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में मलिन बस्ती अधियारीबाग मोहल्ले से ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ के तहत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।
  • राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2017 तक जनपद गोरखपुर को तथा 2 अक्टूबर, 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने की समय सीमा निर्धारित की है।
  • नगर विकास स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रतिबंधित पॉलीथीन (50 माइक्रॉन) के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।
  • जापानी इंसेफ्लाटिस से प्रभावित जिलों (गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोण्डा) में यह अभियान 30 अगस्त, 2017 तक संचालित होगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=535
http://upnews360.in/newsdetail/83263/hi
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-says-chief-yogi-adityanath-success-in-creating-cleanliness-drive-to-save-the-child-1327040.html