विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019

Rajya Sabha passes bill to amend SEZ law
प्रश्न-सत्रहवीं लोकसभा के गठन के बाद दोनों सदनों द्वारा पारित पहला विधेयक कौन है?
(a) होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2019
(b) दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2019
(c) विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019
(d) मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की रक्षा) विधेयक, 2019
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27 जून, 2019 को राज्यसभा में विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी प्रदान की।
  • यह विधेयक लोकसभा में 26 जून, 2019 को पारित किया गया।
  • यह विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम, 2005 में संशोधन करता है।
  • यह विधेयक मार्च, 2019 को प्राख्यापित एक अध्यादेश की जगह लेगा।
  • इस अधिनियम के अंतर्गत निर्यात को बढ़ावा देने हेतु विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना, विकास और प्रबंधन का प्रावधान है।
  • इस विधेयक के अंतर्गत ट्रस्ट या केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किसी अन्य संस्था को शामिल करके इस परिभाषा में दो और श्रेणियां जोड़ी गई हैं।
  • उल्लेखनीय है कि सत्रहवीं लोकसभा के गठन के बाद दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया यह पहला विधेयक है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Economy/rajya-sabha-passes-bill-to-amend-special-economic-zones-law/article28190606.ece

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/sez-amendment-bill-2019-sepecial-economic-zones-boost-economic-activities-employment/story/360856.html