विशेषीकृत पर्यवेक्षी और नियामक कैडर

प्रश्न-21 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सेंट्रल बोर्ड की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सेंट्रल बोर्ड की बैठक चेन्नई में हुई।
  • यह आरबीआई केंद्रीय बोर्ड की 576वीं बैठक थी।
  • इस बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने विशेषीकृत पर्यवेक्षी और नियामक कैडर (Specialised Supervisory and Regulatory Cadre) सृजित करने का निर्णय लिया।
  • इसका उद्देश्य वाणिज्यिक बैंकों, शहरी सहकारी बैंको और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की निगरानी और विनियमन व्यवस्था को मजबूत बनाना है।
  • इस बैठक के दौरान रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में रिजर्व बैंक के संचालन (कामकाज) की समीक्षा की।
  • निदेशक मंडल ने आरबीआई के सरकारी कार्यों के लिए मुद्रा प्रबंधन और बैंकर से संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rbi-to-create-specialised-cadre-for-regulation-of-banks-nbfcs/articleshow/69431723.cms
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-to-create-regulatory-cadre-to-monitor-banks/article27198936.ece
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/rbi-to-create-specialised-supervisory-cadre-to-strengthen-regulation-of-banks-nbfcs/story/348780.html