विशाखापत्तनम रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व

INDIAN STRATEGIC PETROLEUM RESERVES LIMITED

प्रश्न-10 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में विशाखापत्तनम रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व सुविधा को राष्ट्र को समर्पित किया। इसकी भंडारण क्षमता क्या है?
(a) 1.25 मिलियन मीट्रिक टन
(b) 1.30 मिलियन मीट्रिक टन
(c) 1.33 मिलियन मीट्रिक टन
(d) 1.53 मिलियन मीट्रिक टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में विशाखापत्तनम रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व सुविधा को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व की भंडारण क्षमता 1.33 मिलियन मीट्रिक टन है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कृष्णा-गोदावरी अपतटीय बेसिन में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड की बशिष्ठ और एस-1 (S-1) विकास परियोजना का भी उद्घाटन किया।
  • उन्होंने कृष्णापट्टनम में बीपीसीएल (BPCL) में स्थापित किए जाने वाले एक नए टर्मिनल की आधारशिला रखी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isprlindia.com/aboutus.asp
http://www.newsonair.com/News?title=PM-Modi-inaugurates-Visakhapatnam-Strategic-Petroleum-Reserve-facility%2C–ONGC%26%2339%3Bs-Vashishta-project-in-Andhra-Pradesh&id=359548
https://www.business-standard.com/article/news-ians/modi-dedicates-vizag-petroleum-reserve-facility-to-nation-119021000428_1.html