विवादास्पद कॉपीराइट सुधार कानून

प्रश्न-मार्च, 2019 को किस संस्था ने विवादास्पद कॉपीराइट सुधार कानून पारित किया?
(a) यूरोपीय संसद
(b) अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा संगठन
(c) यूनेसको
(d) यूएनडीपी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में यूरोपीय संसद (EU) ने विवादास्पद कॉपीराइट सुधार कानून पारित किया।
  • सुधार क्या है?
  • यह कानून 348 मतों के साथ पारित हुआ। जिसका मतलब-
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (जैसे-फेसबुक टि्विटर और गूगल को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपलोड की गई सामग्री कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन में नहीं है।
  • कंपनियों को अपनी सामग्री का उपयोग करने के लिए संगीतकारों, कलाकारों, और लेखकों जैसे अधिकार धारकों के साथ लाइसेंसिंग समझोतों की आवश्यकता होगी।
  • गूगल न्यूज की पंसद को खोज परिणामों में दिखाए गए प्रेस स्पिनेट (Pross Shippets) के लिए प्रशासकों को भुगतान करना होगा।
  • इससे गैर-लाभकारी और विश्वकोश (Encyclo Pedia) जैसे विकिपीडिया भी अनुसंधान और शैखिक उद्देश्यों के लिए डेटा का उपयोग करने में समक्षम होंगे।
  • 10 मिलियन यूरो से कम वार्षिक कारोबार करने वाली नई कंपनियों को छूट दी गई है।
  • इस कॉपीराइट कानून से पारंपारिक मीडिया को कुछ अतिरिक्त राजस्व हासिल करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
  • यह विवादास्पद क्यों है?
  • इस कानून के अनुच्छेद 11 ‘लिंक टैक्स’ (Link Tax) का प्रावधान है।
  • जो फेसबुक, टि्विटर और गूगल जैसे प्रमुख इंटरनेट कंपनियों को अपने प्लेटफर्मा पर न्यूज का उपयोग करने के लिए समाचार संगठनों को भुगतान करने के लिए बाध्य करता है।
  • इस कानून के अनुच्छेद 13 में ‘अपलोड फिल्टर’ (Upload Filter) का प्रावधान है।
  • जो फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, को उपयोगकर्ताओं को बिना लाइसेंस वाली कॉपीराइट सामग्री को साझा करने से प्रतिबंधित करता है।
  • साथ ही यह अनुच्छेद कॉपीराइट उल्लंघन के लिए ऑनलाइन प्लेट-फॉर्म को भी उत्तरदायी बनाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.europarl.europa.eu/news/en/headlines/priorities/copyright/20190321IPR32110/european-parliament-approves-new-copyright-rules-for-the-internet