विलंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना तथा केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार में समझौता

UP: Power defaulters surcharge waived of

प्रश्न-विलंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना के तहत लघु औद्योगिक इकाइयों को एकमुश्त भुगतान (विद्युत बकाया राशि) पर सारचार्ज में कितने प्रातिशत की छूट प्राप्त होगी?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 75 प्रतिशत
(d) 100 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विलंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना का शुभारंभ किया गया।
  • योजना का उद्देश्य बिजली के बकायेदारों पर लगाए गए सरचार्ज को माफ करना है।
  • इस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के 31 मार्च, 2017 तक की बकाया राशि पर सरचार्ज माफ किया जाएगा।
  • योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्थानों तथा लघु व मध्यम श्रेणी के उद्योग प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के तहत निजी नलकूप (ग्रामीण) कृषि उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट व इसके साथ किश्तों में बकाया राशि जमा करने की सुविधा मिलेगी।
  • लघु औद्योगिक इकाइयों को एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
  • 14 अप्रैल, 2017 को केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच पावर फॉर आल (24×7) से संबंधित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार का लक्ष्य सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है।
  • सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर-1912 जारी किया गया।
  • इस अवसर पर 8 पारेषण उपकेंद्र, 15 वितरण उपकेंद्र तथा 10,000 सोलर पंप लगाने, 9 वॉट के एलईडी बल्ब एवं 20 वॉट की एलईडी ट्यूबलाइट के विक्रय और डिजिटल पेमेंट सुविधा का भी शुभारंभ किया गया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/851813645826883584
http://www.ndtv.com/india-news/up-signs-power-for-all-agreement-with-central-government-1681631
http://www.amarujala.com/lucknow/up-govt-refuses-surcharge-of-power-consumers
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/development/amnesty-schemes-announced-for-power-defaulters-in-up/articleshow/58118479.cms
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-surcharge-waiver-applies-today-to-power-bill-dues-15860206.html