विम्बलडन, 2019

प्रश्न-14 जुलाई, 2019 को संपन्न वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप विम्बलडन, 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविक
(d) केईनिशिकोरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1-14 जुलाई, 2019 के मध्य वर्ष का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, 2019 लंदन (यू.के.) में समाप्त हुआ।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • उपविजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
  • महिला एकल
  • विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
  • उपविजेता-सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-जुआन सेबेस्टियन कॉबल एवं राूबर्ट फराह (दोनों कोलंबिया)
  • उपविजेता-निकोलस माहुत एवं एडुवर्ड रोजर -वेसेलिन (दोनों फ्रांस)
  • महिला युगल
  • विजेता-शीह शु-वेई (चीनी ताइपे) एवं बारबोरा स्ट्रिकोवा (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-गैब्रिएला डाब्रोवस्की (कनाडा) एवं शु यिफान (चीन)
  • मिश्रित युगल-
  • विजेता-इवान डोडिग (क्रोएशिया) एवं लतीशा चान (चीनी ताइपे)
  • उपविजेता-रॉबर्ट लिंड्सटेड (स्वीडन) एवं जेलेना ओस्टापे को (लाटविया)
  • 4 घंटे, 57 मिनट चला विम्बलडन के इतिहास का यह सबसे लंबा फाइनल था, जिसका फैसला टाई ब्रेक से हुआ।
  • यह नोवाक का लगातार दूसरा और पांचवां विम्बलडन खिताब तथा कुल 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब था।
  • फाइनल में हार से फेडरर 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए।
  • जापान के शिनतारो मिशिजुकी विम्बलडन के जूनियर एकल फाइनल में स्पेन के कार्लोस गिमेनो वालेरो को हराकर लड़कों का ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गये। यह टूर्नामेंट का पहला संस्करण था जिसमें अंतिम सेट में टाई ब्रेड की सुविधा उपलब्ध थी।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.wimbledon.com/en_GB/scores/results/day21.html