विधानसभा स्पीकर डोंकुपर रॉय का निधन

प्रश्न-पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा के स्पीकर डोंकुपर रॉय निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थे?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2019 को मेघालय विधानसभा अध्यक्ष डोंकुपर रॉय का 64 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया।
  • नवंबर, 1954 में जन्में रॉय पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में शामिल थे। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री रहने के साथ ही वह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी रहे।
  • उन्होंने मार्च, 2008 से मार्च, 2009 तक मात्र एक वर्ष तक मेघालय के मुख्यमंत्री पद पर कार्य किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/meghalaya-assembly-speaker-donkupar-roy-dies-119072800765_1.html
https://indianexpress.com/article/north-east-india/meghalaya/meghalaya-assembly-speaker-donkupar-roy-dies-at-64-5858717/
https://timesofindia.indiatimes.com/india/meghalaya-legislative-assembly-speaker-donkupar-roy-dies-at-64/articleshow/70420878.cms