विद्युत बचत ऐप ‘सस्टहोम’

प्रश्न-जून, 2019 में विद्युत वितरण कंपनी बीवाईपीएल (BYPL) द्वारा विद्युत बचत के लिए कौन-सा ऐप लांच किया जाएगा?
(a) सस्टहोम
(b) सेव एनर्जी
(c) सेव पॉवट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में दिल्ली की विद्युत वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड (BYPL) द्वारा बिजली उपभोग कम करने के लिए व्यावहारिक ऊर्जा बचत ऐप ‘विविध सस्टहोम’ (Sust-home) लांच करने का प्रस्ताव है।
  • इस ऐप का विकास बीवाईपीएल एवं टेरी (TERI) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
  • यह ऐप उपभोक्ताओं के विद्युत उपयेाग में व्यावहारिक परिवर्तन लाने और ऊर्जा उपभोग पैटर्न की निगरानी का कार्य करेगा।
  • ध्यातव्य है कि बीवाईपीएल कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और दिल्ली सरकार का 51%:49% की शेयरधारिता वाला संयुक्त उपक्रम है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/power-discom-bypl-to-launch-app-to-enable-consumers-reduce-electricity-consumption-119062700898_1.html