विद्या वीरता अभियान

Prakash Javadekar Launches VIDYA VEERTA ABHIYAN

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘विद्या वीरता अभियान’ की शुरूआत की?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) युवा मामले और खेल मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में ‘विद्या वीरता अभियान’ (Vidya Veerta Abhiyan) की शुरूआत की।
  • इसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है।
  • इस अभियान के जरिए देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘वीरता की दीवार’ बनाई जाएगी।
  • इस दीवार का आकार 15×20 फीट होगा, जिस पर सभी 21 परमवीर चक्र विजेताओं के पोट्रेट लगाए जाएंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161458
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60742
https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/859317308153446401