विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की खाड़ी के देशों का दौरा

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 में विदेश मंत्री ‘खाड़ी के किन देशों’ की यात्रा पर गई थीं?

  1. कतर
  2. कुवैत
  3. ओमान
  4. यू.ए.ई
    (a) 1, 2 एवं 3
    (b) 2 एवं 3
    (c) 1 एवं 2
    (d) 1, 3 एवं 4
    उत्तर-(c)
    संबंधित तथ्य
  • 28 से 31 अक्टूबर के मध्य विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी के देश कतर और कुवैत की यात्रा संपन्न की।
  • कतर
  • 28 अक्टूबर, 2018 को विदेश मंत्री कतर की राजधानी दोहा पहुंची। जहां पर वे अपने समकक्ष कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल भान अल थानी से मुलाकात की।
  • इस वार्ता के दौरान पेट्रोकेमिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए कतर को आमंत्रित किया।
  • दोनों देशों के मध्य विभिन्न सहयोगों की समीक्षा के लिए विदेश मामलों एवं विदेश मंत्री के स्तर पर संयुक्त आयोग की स्थापना के लिए घोषणा पर हस्ताक्षर किया।
  • 2017-18 में भारत और कतर के मध्य द्विपक्षीय व्यापार 9.9 अरब अमेरिकी डॉलर था।
  • कतर, भारत की अकेले लगभग 50% गैस आवश्यकता की पूर्ति करता है।
  • कतर की राजधानी दोहा है, जहां पर वर्ष 2022 का फुटबाल विश्वकप का आयोजन होगा।
  • कुवैत
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने यात्रा के दूसरे पड़ाव में 30 अक्टूबर, 2018 को ‘मोतियों की भूमि’ कुवैत पहुंचीं। जहां पर वे उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एच ई शेख सबा खालिद अल अहमद अल सबा से मिलीं।
  • व्यापार और निवेश, रक्षा और श्रम जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग को लेकर विदेश मंत्री तथा कुवैत में उनके समकक्ष मंत्री के साथ वार्ता हुई।
  • कुवैत अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए भारत के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया।
  • वर्तमान में कुवैत भारत की ऊर्जा जरूरतों का लगभग 4.6% पूरा करता है तथा दोनों देशों के मध्य 2017-18 में द्विपक्षीय व्यापार 8.5 अरब अमेरिकी डॉलर था।
  • विदेश मंत्री का यह दौरा कतर एवं कुवैत में भारतीय समुदाय के हितों की रक्षा एवं भारत की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए अति महत्वपूर्ण था।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक…
indianexpress.com/article/india/external-affairs-minister-sushma-swaraj-leaves-for-kuwait-concludes-her-qatar-visit-5425520/
www.aninews.in/news/world/asia/sushma-swaraj-leaves-for-four-day-visit-to-qatar-kuwait20181028135500/