विदेशी राजनायिकों के शिष्ट मंडल का जम्मू-कश्मीर दौरा

15 Foreign Diplomats Likely to Visit J&K
प्रश्न-9-10 जनवरी, 2020 के मध्य कितने देशों के राजनायिकों (राजदूतों) के एक शिष्टमंडल ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9-10 जनवरी, 2020 के मध्य 15 देशों के राजनायिकों (राजदूतों) के एक शिष्टमंडल ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया।
  • इस दौरे का उद्देश्य विदेशी राजनायिकों को जम्मू-कश्मीर में हो रहे समान्य स्थिति बहाल करने के सरकार के प्रयासों और उसके परिणामों को देखने का अवसर प्रदान करना था।
  • शिष्टमंडल में भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर बांग्लादेश, वियतनाम, नॉर्वे, मालदीव, दक्षिण कोरिया, मोरक्को और नाइजीरिया के राजनयिक शामिल थे।
  • संविधान से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाए जाने के उपरांत राजनयिकों का जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा था।
  • यात्रा के दौरान इन राजनयिकों ने उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और सेना तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य शिष्टमंडलों के साथ विचार-विमर्श किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thewire.in/diplomacy/15-foreign-diplomats-likely-to-visit-jk-on-january-9-10

https://www.msn.com/en-in/news/other/15-foreign-diplomats-to-visit-jammu-and-kashmir-on-thursday-eu-envoys-in-next-batch/ar-BBYKFBv