विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि-आरबीआई

FOREIGN EXCHANGE RESERVE
प्रश्न-हाल ही में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कितने मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है?
(a) 12.34 बिलियन डॉलर
(b) 30 बिलियन डॉलर
(c) 10 बिलियन डॉलर
(d) 161.9 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
    null
  • मई, 2019 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने विदेशी मुद्रा भंडार पर अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट (सितंबर-2018 से मार्च-2019 तक) प्रकाशित किया।
  • इस रिपोर्ट में देश की विदेशी मुद्रा भंडार में 12.34 बिलियन डॉलर की वृद्धि (3% लगभग) के साथ कुल विदेशी मुद्रा भंडार को 412.87 बिलियन डॉलर बताया गया है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, यह वृद्धि विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency assets-FCA) में वृद्धि, अस्थिर पूंजी प्रवाह (Volatile Capital Flows-VCF) में वृद्धि के साथ मुद्रा भंडार में सोने की बढ़ती हिस्सेदारी इत्यादि के कारण हुई है।
  • ज्ञातव्य है कि सितंबर, 2018 में विदेशी मुद्रा भंडार 400.53 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, तत्पश्चात मार्च, 2019 के अंत तक यह 412.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था।
  • इसके साथ ही अस्थिर पूंजी प्रवाह (CCF) जो सितंबर, 2018 के अंत में 88.4 प्रतिशत था, से बढ़कर दिसंबर, 2018 के अंत में 88.7 प्रतिशत हो गया था।
  • इस वृद्धि के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights-SDR) 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 1.451 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।
  • देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने (Gold) का हिस्सा सितंबर, 2018 के अंत में लगभग 5.08 प्रतिशत से बढ़कर मार्च, 2019 के अंत में लगभग 5.59 प्रतिशत हो गया था।
  • गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी किए गए यसयएआर मूल्यवर्गीय नोट्स में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर राशि निवेश पर सहमति व्यक्त की है।
  • मार्च, 2019 के अंत तक रिजर्व बैंक के पास 612.56 टन सोना था, जिसमें 320.36 टन सोना विदेशी बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के साथ सुरक्षित था, शेष सोना घरेलू स्तर पर रखा गया है।
  • विदित है कि भारतीय रिवर्ज बैंक अधिनियम, 1934 के द्वारा मुद्राओं उपकरणों, जारीकर्ताओं और समकक्षों के व्यापक मापदंडों के अंतर्गत विभिन्न विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों और सोने के भंडार के लिए व्यापक कानूनी ढांचा प्रदान करता है।

लेखक-सुनीत द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/markets/forex/forex-reserve-inched-up-by-3-in-h2fy19-rbi-report/articleshow/69431654.cms