विदेशी मंत्री की UAE यात्रा

Visit of EAM to UAE for the 12th Joint Commission Meeting

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा की-
(a) बारहवीं भारत-UAE संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेने के लिए।
(b) तेरहवीं भारत-UAE संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेने के लिए।
(c) चौदहवीं भारत-UAE संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेने के लिए।
(d) पंद्रहवीं भारत-UAE संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेने के लिए।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3-4 दिसंबर, 2018 के मध्य भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर रहीं।
  • इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था और तकनीकी सहयोग के लिए भारत-यूएई (UAE) संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के साथ की।
  • भारतीय विदेश मंत्री ने अबू धाबी में एक डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन भी किया।
  • यह संग्रहालय उद्घाटन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और शेख जायद के जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम हिस्सा था।
  • ध्यातव्य है कि लगभग 50 अरब अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत और UAE एक-दूसरे के बड़े कारोबारी साझेदार भी हैं।
  • UAE  भारत के तेल आयात का छठां सबसे बड़ा स्रोत है और यहां भारतीय समुदाय के लगभग 33 लाख लोग रहते हैं

संबंधित लिंक…

https://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?30680/Visit+of+EAM+to+UAE+for+the+12th+Joint+Commission+Meeting

https://www.business-standard.com/article/news-ani/swaraj-arrives-in-abu-dhabi-to-hold-12th-joint-commission-meeting-118120400068_1.html