वित्त वर्ष 2019 में भारत के निर्यात वृद्धि दर में कमी

India’s export growth may slow

प्रश्न-निर्यातकों और निर्यात संवर्धन परिषद के साथ भारत को निर्यात वृद्धि दर पर चर्चा के लिए किस विभाग ने बैठक की?
(a) वाणिज्य विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) गृह मामलों के विभाग
(d) उद्योग नीति और संवर्धन विभाग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2019 को वाणिज्य विभाग ने निर्यातकों और निर्यात संवर्धन परिषद के साथ एक बैठक की।
  • मार्च 2019 तक भारत के माल निर्यात को 325 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गयी।
  • बैठक के दौरान सरकार ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2018-19 में भारत का व्यापारिक निर्यात 7.3 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा जो कि वर्ष 2017-18 के दौरान 9.8% था। जो पारंपरिक निर्यात जैसे रत्न-आभूषण, खेती किसानी और अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) आदि के कारण था।
  • भारत का माल निर्यात वर्ष 2016-17 से लगातार बढ़ रहा है जिसके वर्ष 2019 में नए शिखर पर पहुंचने को संभावना है।
  • वर्ष 2018-19 के अप्रैल-दिसंबर की अवधि में माल का निर्यात पूरे वर्ष का लगभग 10%  बढ़ा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/indias-export-growth-may-slow-to-7-in-fy19/articleshow/67855684.cms

https://www.15minutenews.com/article/159957110/indias-export-growth-may-slow-to-7-in-fy19/