वित्त मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो के आधुनिकीकरण हेतु निवेश को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के आधुनिकीकरण हेतु कितनी राशि के निवेश को मंजूरी दी है?
(a) 850 करोड़ रुपये
(b) 300 करोड़ रुपये
(c) 100 करोड़ रुपये
(d) 500 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2018 को वित्त मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो के आधुनिकीकरण हेतु 850 करोड़ रुपये की राशि के निवेश की मंजूरी दी गई है।
  • गौरतलब है कि इस राशि का उपयोग प्रसार भारती के स्वामित्व वाले सार्वजनिक प्रसारकों (Public Broad casters) को निजी टेलीविजन चैनलों और रेडियो स्टेशनों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में किया जाएगा।
  • यह स्वीकृत राशि वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में निवेश की जाएगी।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
https://www.hindustantimes.com/india-news/air-dd-all-set-for-an-upgrade-as-government-allocates-rs-850-crore/story-hsqbzaCElR6zMBgStxJClN.html