वित्त मंत्रालय के नए महालेखा नियंत्रक

Anthony Lianzuala takes over as the New Controller General of Accounts

प्रश्न-हाल ही में किसने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के नए महालेखा नियंत्रक (CGA) के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) बोयापति वेंकट सुधाकर
(b) अनंत नारायण नंदा
(c) एंथनी लियानजुआला
(d) उपमा श्रीवास्तव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2017 को वरिष्ठ आईसीएएस अधिकारी एंथनी लियानजुआला ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के नए महालेखा नियंत्रक (CGA) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह वर्ष 1982 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (ICAS) अधिकारी हैं।
  • वह यह पदभार ग्रहण करने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रथम व्यक्ति हैं।
  • इससे पूर्व वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आदि में कार्य कर चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161418
http://www.cga.nic.in/Page/cga.aspx
http://bureaucracybuzz.com/2017/05/01/anthony-lianzuala-takes-over-as-the-new-controller-general-of-accounts-cga/