वित्त पोषण समाधान के लिए एचएमएसआई एवं स्कूटर इंडिया की साझेदारी

IDFC first bank
  • हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश भर में वित्त पोषण समाधान के लिए आईएडीएफसी प्रथम बैंक (IDFC First Bank) के साथ साझेदारी की।
  • दोनों साझेदारों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत वाहन की लागत का 100% ऋण, शून्य प्रसंस्करण शुल्क, 999 रु. का डाउन पेमेंट और 48 महीनों तक ऋण विस्तारित करने का प्रस्ताव है।
  • आईडीएफसी प्रथम बैंक के हेड रिटेल-एसेट्स प्रदीप नटराजन ने कहा कि खुदरा संपत्ति प्रमुख यह साझेदारी देश भर में ग्राहकों की बड़ी संख्या के लिए बैंक को शीघ्र और सुविधाजनक वित्त पोषण समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/hmsi-partners-with-idfc-first-bank-to-offer-financing-solutions/article27125388.ece

https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/auto-finance/hmsi-partners-with-idfc-for-retail-finance/69324677