वित्तीय साक्षरता सप्ताह

प्रश्न-3-7 जून, 2019 के मध्य भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इसकी थीम क्या है?
(a) किसान
(b) डिजिटल बैकिंग
(c) ग्राहक सेवा
(d) ग्राहक संरक्षण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3-7 जून, 2019 के मध्य भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ (Financial Literacy Week) मनाया जा रहा है।
  • इसकी थीम है-‘‘किसान’’ (Farmer)।
  • कृषक समुदाय में जागरूकता और वित्तीय साक्षतरा संदेशों का प्रसार करने के लिए पोस्टर और पत्रक के रूप में केंद्रित और पत्रक के रूप में केंद्रित सामग्री तेयार की गई है।
  • बैंको को सलाह दी गई है कि वे अपने ग्रामीण बैंक शाखाओं, वित्तीय साक्षरता केंद्रों, एटीएम और वेवसाइटों में पोस्टर और सामग्री प्रदर्शित करें।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/financial-literacy-week-to-commence-from-june-3-7-says-rbi-119060100724_1.html
https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/rbi-to-organise-financial-literacy-week-from-june-3.html