वित्तीय घाटा वर्ष 2018-19

India meets fiscal deficit target of 3.4% via spending cuts

प्रश्न-हाल ही में खर्च में कटौती से भारत ने कितने प्रतिशत के वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा किया है?
(a) 3.4%
(b) 2.2%
(c) 4.4%
(d) 3.8%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारत ने 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा किया है।
  • यह लक्ष्य 3.4% का था।
  • इसको बड़े पैमाने पर खर्चों में कटौती के द्वारा प्राप्त किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि सरकार ने आयकर प्राप्तियों में लगभग 500 बिलियन रुपये की कमी सहित 1 ट्रिलियन रुपये (14.41 बिलियन डॉलर) से अधिक कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल किया है।
  • बजट 2018-19 में वित्त मंत्री ने खाद्य सब्सिडी के लिए 1.69 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे जिसे संशोधित अनुमानों में बढ़ाकर 1.71 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था।
  • गौरतलब है कि एक वर्ष में एक राष्ट्र की सीमा के भीतर सभी अंतिम माल और सेवाओं के बजार मूल्य को सकल घरेलू उत्पाद कहते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/india-meets-fiscal-deficit-target-of-3-4-via-spending-cuts/articl

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/india-meets-fiscal-deficit-target-of-3-4-via-spending-cuts-government-source/articleshow/68796386.cms