विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन कोष की स्वीकृतिः

State govt nod to science and tech innovation fund

प्रश्न-अभी हाल में किस राज्य द्वारा देश में पहली बार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन कोष की स्वीकृति प्रदान की गई-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) बिहार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन कोष (50 करोड़ रुपये) की स्वीकृति दी गई।
  • इस कोष से 50 लाख रुपये द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान से संबद्ध केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को सहायता प्रदान की जाएगी।
  • यह सहयोग 3 वर्ष के लिए होगा।
  • इस कोष का मुख्य उद्देश्य छिपी प्रतिभा को विकसित करना, रचनात्मक शोध को बढ़ावा देना और उन क्षेत्रों में एक कार्यनीति का विकास करना है जो ज्ञान आधारित पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित है।
  • गुजरात सरकार इसके पूर्व इसी के समान सहयोग की घोषणा जैव प्रौद्योगिकी योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत कर चुकी है।
  • गुजरात सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन हेतु गजरात कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का चयन किया है।

संबंधित लिंक…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/state-govt-nod-to-science-and-tech-innovation-fund/articleshow/66944849.cms