विजय माल्या

प्रश्न-भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 कब प्रभावी हुआ?
(a) 21 अप्रैल, 2018
(b) 21 जून, 2018
(c) 21 अगस्त, 2018
(d) 21 दिसंबर, 2018
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2019 को मुंबई की एक विशेष अदालत ने विजय माल्या को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ (FEO) घोषित किया।
  • भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित किए जाने वाले विजय माल्या पहले व्यक्ति हैं।
  • ध्यातव्य है कि 21 अप्रैल, 2018 को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 प्रभावी हुआ।
  • अधिनियम के तहत ऐसे व्यक्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जाता है जिसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हो और आर्थिक अपराध 100 करोड़ रुपये से अधिक का हो।
  • साथ ही, व्यक्ति आपराधिक अभियोजना से बचने के लिए देश से भाग जाए या देश से बाहर हो और भारत लौटने से इंकार करे जिससे आपराधिक अभियोग से बच सके

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/president-nod-to-bill-to-deter-fugitive-economic-offenders-from-fleeing-country/articleshow/65277885.cms

http://legislative.gov.in/sites/default/files/A2018-17.pdf