विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को हरित पहल हेतु गोल्ड रेटिंग

Vijaywada rly station gets Gold Rating

प्रश्न-हाल ही में विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को हरित पहल हेतु गोल्ड रेटिंग प्रदान किया गया-
(a) इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के द्वारा
(b) इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कमेटी के द्वारा
(c) इंडियन ग्रीन बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2019 को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) के द्वारा विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को हरित पहल हेतु गोल्ड रेटिंग प्रदान किया गया।
  • पृष्ठभूमि
  • भारतीय रेलवे के पर्यावरण निदेशालय के सहयोग से IGBC-CII ने हरित अवधारणाओं को अपनाने की सुविधा के लिए ग्रीन रेलवे स्टेशन रेटिंग प्रणाली को विकसित किया था।
  • ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में स्वच्छता के लिए विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे में चौथा स्थान दिया गया।
  • विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन में 100 प्रतिशत LED लाइटिंग, फाइव स्टार रेटेड पंखे, पंप और मोटर तथा सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम की व्यवस्था है।
  • भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल का गठन वर्ष 2001 में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के द्वारा किया गया था।
  • काउंसिल, CII ग्रीन विजनेस सेंटर हैदराबाद पर आधारित है, जो कि भारत का पहला प्लैटिनम रेटेड हरित भवन (Platinum rated green building) है।
  • भारतीय रेलवे निर्यात महत्वपूर्ण तथ्य
  • वैश्विक रूप से भारत वर्ष 2017 तक रेलवेज के शीर्ष 20 निर्यातकों में से एक था।
  • भारत रेलवे का निर्यात (exports of railways) वर्ष 2010-17 के दौरान 27.05 प्रतिशत के सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 303.29 मिलियन डॉलर हो गया।
  • रेलवे का निर्यात (Exports of railways) वर्ष 2018 में 278.05 मिलियन डॉलर रहा।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/vijaywada-rly-station-gets-gold-rating-119032500959_1.html

http://www.scr.indianrailways.gov.in/view_detail.jsp?lang=0&dcd=12422&id=0,5,268

https://www.ibef.org/industry/indian-railways.aspx

https://www.indiatimes.com/trending/human-interest/vijayawada-railway-station-awarded-the-gold-rating-for-being-clean-eco-friendly-364305.html