विक्टर कोरिया ओपन-2015

Victor Korea Open -2015

प्रश्न-विक्टर कोरिया ओपन-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता-
(a) अजय जयराम
(b) नाम झांग
(c) चेन लांग
(d) यिओन सिओंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • BWF विश्व सुपरसीरीज श्रेणी की विक्टर कोरिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 15-20 सितंबर, 2015 के मध्य सियोल, कोरिया में सम्पन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-चेन लांग (चीन)
    उपविजेता-अजय जयराम (भारत)
  • महिला एकल-
    विजेता-सुंग जी ह्युन (कोरिया)
    उपविजेता-वांग यिहान (चीन)
  • पुरुष युगल
    विजेता- ली यांग डेइ व यू यिओन सिओंग (दोनों कोरिया)
    उपविजेता-जी जुंग किम व सा रंग किम (दोनों कोरिया)
  • महिला युगल-
    विजेता-नित्या क्रिसिंदा महेश्वरी व ग्रेशिया पोली (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-चांग ये ना व ली सो ही (दोनों कोरिया)
  • मिश्रित युगल-
    विजेता- झांग नान व झाओ युनलेई (दोनों चीन)
    उपविजेता-टंटोवी अहमद व लिलियाना नत्सिर
  • उल्लेखनीय है कि अजय जयराम कोरिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय बन गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=22213
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=037C469F-DB5D-401E-938B-2EFF831C4B21