विंडहैम-कैंपबेल पुरस्कार, 2019

Windham-Campbell Prizes 2019

प्रश्न-12 मार्च, 2019 को किस भारतीय लेखक को विंडहैम-कैंपबेल पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) दीपा दास
(b) जेरी पिंटो
(c) रघु कर्नाड
(d) अजय त्यागी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

    null
  • 12 मार्च, 2019 को लंदन में विंडहैम-कैंपबेल पुरस्कार (Windham Campbell Prize), 2019 की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में इस पुरस्कार के विजेता इस प्रकार रहे-

(i) फिक्सन श्रेणी-डेनिएल मैकलॉघिन (Danielle Mclaughlin) आयरलैंड, और डेविड चारिएंडी (David Chariandy), कनाडा।

(ii) नॉनफिक्सन श्रेणी-रघु कर्नाड (भारत) तथा रेबेका सोलनिट (Rebecca Salnit), यूएसए।

(iii) कविता (Poetry) श्रेणी-इशियन हचिंसन (Ishion Hutchison), जमैका और क्वामे डावेस (Kwame Dawes), घाना/जमैका/यूएसए।

(iv) ड्रामा श्रेणी-यंग जीन ली (यूएसएस), और पेट्रीसिया कॉर्नेलियस (ऑस्ट्रेलिया)।

  • इस वर्ष भारतीय पत्रकार और लेखक रघु कर्नाड में अपनी पहली पुस्तक ‘द फर्देस्ट फील्डः एन इंडियन स्टोरी ऑफ द सेकंड वर्ल्ड वॉर’ के लिए नॉन फिक्सन में यह पुरस्कार जीता।
  • वह यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
  • इससे पहले जेरी पिंटो ने वर्ष 2016 में यह पुरस्कार जीता था।
  • इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी।
  • यह पुरस्कार विश्व के सबसे मूल्यवान (Richest) और प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।
  • इस पुरस्कार तहत विजेता को 165,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://windhamcampbell.org/blog/2019/03/12/%E2%98%86-live-london-2019-windham-campbell-prize-recipients-%E2%98%86

http://windhamcampbell.org/history-mission

https://www.theguardian.com/books/2019/mar/13/eight-writers-surprised-with-165000-awards-windham-campbell

https://news.yale.edu/2019/03/13/eight-writers-awarded-yales-windham-campbell-prizes