विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

Wing Commander Abhinandan to be awarded Vir Chakra
प्रश्न-15 अगस्त, 2019 को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) कीर्ति चक्र
(b) परमवीर चक्र
(c) वीर चक्र
(d) महावीर चक्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 अगस्त, 2019 को स्वतंत्रता दिवस अवसर पर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।
  • गौरतलब है कि अभिनंदन वर्तमान ने 27 Òरवरी, 2019 को मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमानों का पीछा करने के बाद एक विमान मार गिराया था।
  • बाद में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरप्तार हो गए थे।
  • हालांकि भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान को अभिनंदन वर्तमान को छोड़ना पड़ा था।
  • ज्ञातव्य है कि ‘वीर चक्र’ युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/news/national/wg-cdr-abhinandan-varthaman-to-be-conferred-vir-chakra/article29090657.ece

https://www.indiatoday.in/india/story/abhinandan-varthaman-vir-chakra-air-force-1580615-2019-08-14

https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/wing-commander-abhinandan-varthaman-to-get-vir-chakra-on-independence-day/videoshow/70673324.cms