वाराणसी-काठमांडू (नेपाल) के मध्य हवाई यात्रा का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा, वाराणसी से काठमांडू के बीच हवाई यात्रा का शुभारंभ किया। इन दोनों के बीच कौन-सी एयरलाइन यह सेवा मुहैया कराएगी?
(a) बुद्धा एयर प्राइवेट लिमिटेड
(b) एयर एशिया इंडिया
(c) स्पाइस जेट
(d) एयर इंडिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी से काठमांडू (नेपाल) के बीच हवाई यात्रा का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुद्धा एयर विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • दोनों शहरों के बीच यह सेवा नेपाल स्थित बुद्धा एयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुहैया कराई जाएगी।
  • यह एयरलाइन नेपाल की राजधानी से भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ती है।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b366143-b578-47a6-bee7-75b70af72573.pdf