वातानुकूलित मिडी इलेक्ट्रिक बसें

The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley addressing at the release of the book ‘Mann ki Baat - A Social Revolution on Radio’, in New Delhi on March 02, 2019. The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Amit Khare, the Chairman, Prasar Bharati, Dr. A. Surya Prakash and other dignitaries are also seen.

प्रश्न-2 मार्च, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कितने शहरों में वातानुकूलित मिडी इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का निर्णय किया गया?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2019 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में वातानुकूलित मिडी इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया।
  • इन  शहरों में 580 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट मॉडल पर संचालित की जाएंगी।
  • इसके लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) के अंतर्गत खुली निविदा के माध्यम से ऑपरेटर के चयन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
  • इस निर्णय के क्रियान्वयन में आने वाली नीतिगत कठिनाई के निराकरण हेतु अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे।

लेखक – विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1567162