‘वाणिज्य कर आपके द्वार’ योजना

प्रश्न-हाल ही में ‘वाणिज्य कर आपके द्वार’ योजना किस प्रदेश में शुरू की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 को उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग तथा प्रदेश के सभी जोनल कार्यालयों में जी.एस.टी. (GST – Good and Services Tax) लागू होने के एक वर्ष पूरा होने पर जी.एस.टी. दिवस मनाया गया।
  • जी.एस.टी. दिवस के अवसर पर प्रदेश में ‘वाणिज्य कर आपके द्वार’ योजना शुरू की गई।
  • यह जनसंपर्क की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इस योजना को 1 जुलाई से 31 अगस्त, 2018 तक के लिए लागू किया गया है।
  • इस अवधि में विभागीय अधिकारी सभी छोटे व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
  • इसके अलावा अधिकारी मौके पर ही रिटर्न फाइलिंग, पंजीयन, संशोधन और ई-वे बिल डाउनलोडिंग के प्रावधानों से उनको अवगत कराएंगे और इनसे संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या का निराकरण करेंगे।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b38d720-ff84-4147-b5d1-6c1a0af72573.pdf