वाडा ने लगाया रूस पर प्रतिबंध

Anti-doping agency imposes 4-year ban on Russia
प्रश्न-9 दिसंबर, 2019 को विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी की कार्यकारी समिति की लुसाने, स्विट्जरलैंड में हुई बैठक में स्वतंत्रत अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी)द्वारा की गई सिफारिशों को स्वीकार करते हुए रूस पर कितनी अवधि तक का प्रतिबंध लगा दिया गया?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 दिसंबर, 2019 को विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की कार्यकारी समिति की बैठक लुसाने, स्विट्जरलैंड में हुई।
  • इस बैठक में विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की कार्यकारी समिति ने स्वतंत्र अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी) द्वारा की गई सिफारिशों को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए रूस पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया।
  • 12 सदस्यी वाडा की कार्यकारी समिति ने स्वतंत्र अनुपालन समीक्षा (समिति) द्वारा की गई सिफारिशों का समर्थन किया।
  • वाडा ने रूस पर यह प्रतिबंध एक डोपिंगरोधी प्रयोगशाला से गलत आंकड़े देने के कारण लगाया गया है।
  • इन प्रतिबंधों के कारण रूस टोक्यो ओलिंपिक, 2020 और बीजिंग विंटर ओलिंपिक 2020 विश्व चैंपियनशिप और सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग नहीं ले सकेगा।
  • इसके अलावा ओलंपिक और पैरालंपिक में भी रूसी खेल अधिकारियों के भाग लेने पर भी 4 वर्षों तक का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • यद्यपि इस निर्णय के बाद भी एसे रूसी एथलीट जो डोपिंग में शामिल नहीं है वे आगामी 4 वर्षों के दौरान बिना रूसी झंडे और राष्ट्रगान के अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले सकते हैं, बशर्ते उन्हें साबित करना होगा कि वे डोपिंग की उस व्यवस्था का हिस्सा नहीं थे।
  • रूसी एंटी डोपिंग एजेंसी (रूसादा) इस निर्णय के 21 दिनों के भीतर खेलों की सबसे बड़ी अदालत खेल पंचाट में अपील कर सकती है।
  • वर्ष 2015 में वाडा ने रूसी एंटी डोपिंग एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की थी और उस पर वाडा के नियमों के तहत काम करने की समय सीमा सुनिश्चित की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espn.in/olympics/story/_/id/28257518/wada-imposes-four-year-ban-russia

https://www.wada-ama.org/en/media/news/2019-12/wada-executive-committee-unanimously-endorses-four-year-period-of-non-compliance