वाई-फाई युक्त 5000वां रेलवे स्टेशन

प्रश्न-सितंबर, 2019 में कौन-सा रेलवे स्टेशन मुफ्त वाई-फाई युक्त 5000वां रेलवे स्टेशन बना?
(a) मुंबई सेंट्रल स्टेशन
(b) जयपुर रेलवे स्टेशन
(c) मिदनापुर रेलवे स्टेशन
(d) डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 सितंबर, 2019 को पश्चिम बंगाल में स्थित मिदनापुर रेलवे स्टेशन मुफ्त वाई-फाई युक्त 5000वां रेलवे स्टेशन बना।
  • रेलवे के अधीन सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने सर्वप्रथम जनवरी, 2016 में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की थी।
  • 44 माह की अवधि में रेलटेल देश के 5000 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://news.railanalysis.com/indian-railways-provides-free-wi-fi-facility-at-5000-railway-station/

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/indian-railways-achieves-remarkable-feat-west-bengals-midnapore-station-is-5000th-to-have-free-fast-wifi/1720707/