वस्त्र-2015 (VASTRA-2015) अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र और परिधान मेला

VASTRA-2015 International Textile and Garment Fair

प्रश्न-28 से 30 सितंबर, 2015 तक अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र और परिधान मेला ‘वस्त्र-2015’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) गांधीनगर
(c) भोपाल
(d) दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 से 30 सितंबर, 2015 तक अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र और परिधान मेला (International Textile and Apparel Fair) वस्त्र-2015’ (Vastra-2015) का आयोजन ‘जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र’ जयपुर में किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि ‘वस्त्र 2015’ का आयोजन संयुक्त रूप से राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड (RILCO) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री’ (FICCI) द्वारा किया जा रहा है।
  • ‘वस्त्र-2015′ वस्त्र मेले का चौथा संस्करण है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2012 में पहली बार ‘अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र और परिधान मेला ‘वस्त्र’ का आयोजन किया गया था।
  • गौरतलब है कि ‘वस्त्र’ वस्त्र और परिधान पर एक व्यापक व्यापार मेला है।
  • इसका लक्ष्य सबसे अच्छे और नवीनतम वस्त्र उत्पादों का प्रदर्शन करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.vastratex.com/index.php
http://www.ncti.gov.in/pdf/An%20international%20Textile%20and%20Apparel%20Fair-Vastra%202015.pdf