वस्त्र संग्रह में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’

Guinness world record set in Udaipur after more than 3 lakh clothing items donated

प्रश्न-‘वस्त्रदान’ अभियान के तहत निम्नलिखित में किसने कपड़ों का संग्रह करके ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया।
(a) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
(b) योगेंद्र परमार
(c) सुभाष चौहान
(d) डिंपल परमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2019 को राजपूत शासक महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।
  • दान के लिए प्राप्त 3 लाख से अधिक कपड़ों के संग्रह के लिए उनके द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया।
  • ‘वस्त्रदान’ अभियान के तहत 76000 से अधिक दानदाताओं के 3,29,250 से अधिक वस्त्रों को एकत्रित किया गया और जरूरतमंदों को यह वस्त्र वितरित किया गया।
  • इस अभियान में 120 से अधिक स्कूलों, 15 कॉलेजों और लगभग 30 गैर-सरकारी संगठनों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/over-3-lakh-items-of-clothing-donated-guinness-world-record-created-in-udaipur-119031100471_1.html
https://www.indiatoday.in/india/story/guinness-world-record-created-in-udaipur-as-over-3-lakh-items-of-clothing-donated-1475697-2019-03-11