वर्ष 2023 में आयोजित आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का मेजबान देश

IAAF World Championships Budapest 2023

प्रश्न-वर्ष 2023 में आईएएएफ (IAAF) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) बुडापेस्ट
(b) दोहा
(c) यूजीन
(d) मोनाको
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2023 में आईएएएफ (IAAF) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हंगरी की राजधानी बुडापेस्टमें किया जाएगा।
  • यह निर्णय 4 दिसंबर, 2018 को मोनाको में हुई अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन संघ (IAAF-International Association of Athletics Federations) परिषद की बैठक में लिया गया।
  • बुडापेस्ट वर्ष 1989 और 2004 में आईएएएफ वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप और वर्ष 1966 और 1998 में यूरोपीय चैंपियनशिप कीमेजबानी कर चुका है।
  • वर्ष 2017 में बुडापेस्ट में फिना विश्वतैराकी चैंपियनशिप और विश्व जुडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
  • बुडापेस्ट को वर्ष 2019 के लिए खेल की यूरोपीय राजधानीके खिताब से सम्मानित किया गया है।
  • वर्ष 2019 में आईएएएफ विश्व एथलेटिक्सचैंपियनशिप दोहा (कतर) में और वर्ष 2021 में यूजीन, ओरेगॉन (संयुक्तराज्य अमेरिका) में आयोजित होगी।
  • अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन संघ (IAAF-InternationalAssociation of Athletics Federation) एथलेटिक्स के खेल हेतु एक अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है।
  • इसकी स्थापना 17 जुलाई, 1912 को स्टॉक होम, स्वीडन में संगठन की पहली कांग्रेस में 17 एथलेटिक्स संघों के प्रतिनिधियों द्वारा इंटरनेशनल एमेच्चोरएथलेटिक्स फेडरेशन के रूप में की गई थी।
  • वर्तमान में आईएएएफ के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए हैं।

संबंधित लिंक…

http://www.european-athletics.org/news/article=budapest-officially-awarded-2023-iaaf-world-championships/index.html

https://www.iaaf.org/news/press-release/budapest-awarded-2023-iaaf-world-championship

https://www.insidethegames.biz/articles/1072970/budapest-officially-awarded-2023-iaaf-world-championships