वर्ष 2020 तक वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) सितंबर, 2020 तक वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल होगा।
(ii) इसके लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के मध्य समझौता हुआ है।
(iii) प्रतिक्रिया बल के लिए 180 कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की योजना है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2020 तक वैष्णो देवी मंदिर को एक समर्पित गृह आपदा प्रतिक्रिया बल मिल जाएगा।
  • ये जानकारी वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरन दीप सिंह द्वारा 23 जून, 2019 को दी गई।
  • जानकारी के अनुसार धर्म स्थल के लिए एक समर्पित आपदा प्रतिक्रिया बल तैयार करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के बीच एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।
  • <----------
  • इसके तहत किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सर्वप्रथम पहुंचने वाले बोर्ड के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पंजाब में NDRF की सातवीं बटालियन के मुख्यालय में शुरू हो चुका है।
  • इस बल की आपदा तैयारियों के हिस्से के रूप में मंदिर बोर्ड द्वारा एक आपातकालीन संचालन केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
  • समझौता के तहत सितंबर, 2020 तक 180 कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की योजना है।
  • उल्लेखनीय है कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/vaishno-devi-shrine-to-have- own-disaster-response-force-by-sept-2020/articleshow/69916367.cms