वर्ष 2020 के लिए G7 आर्थिक सम्मेलन का मेजबान

प्रश्न-वर्ष 2020 में होने वाले G7 आर्थिक सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • व्हाइट हाउस के कार्यवाहक स्टॉफ प्रमुख मिक मुलवाने ने 17 अक्टूबर, 2019 को जी-7 आर्थिक सम्मेलन-2020 सत्र की मेजबानी की घोषणा की।
  • वर्ष 2020 के लिए जी-7 आर्थिक सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका करेगा।
  • यह सम्मेलन का 46वां संस्करण होगा।
  • सम्मेलन ट्रंप नेशनल डोरल फैसिलिटी, मियामी, फ्लोरिडा में 10-12 जून, 2020 को आयोजित किया जाएगा।
  • हालांकि बाद में अलोचनाओं के चलते ट्रंप ने सम्मेलन का आयोजन स्थल बदलने का निर्णय लिया है।
  • जी-7 देशों में अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, इंग्लैंड तथा कनाडा शामिल हैं।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/us-to-host-2020-g7-summit-at-donald-trumps-golf-resort/story/385465.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/us-to-host-2020-g7-summit-at-a-trump-golf-resort-119101800621_1.html
https://www.dw.com/en/donald-trump-to-host-2020-g7-at-his-florida-golf-club/a-50876448