वर्ष 2019-20 हेतु पी.एंड के. उवर्रकों के लिए एनबीएस को मंजूरी

Cabinet Approves Nutrient Based Subsidy Rates For Phosphatic And Potassic Fertilizers For FY20
प्रश्न-पोटाश और फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों पर वर्ष 2019-20 के दौरान सब्सिडी प्रदान करने पर कितना व्यय अनुमानित है?
(a) 20825.3 करोड़ रुपये
(b) 21760.25 करोड़ रुपये
(c) 22875.5 करोड़ रुपये
(d) 23426.6 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 31 जुलाई, 2019 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने पोटाश और फॉस्फोरस (पी. एंड के.) उर्वरकों के वित्त पोषण हेतु पोषण आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों के निर्धारण के संबंध में उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी वर्ष 2019-20 के लिए प्रदान की गई है।
  • पोषण आधारित सब्सिडी (एनबीएस) हेतु अनुमोदित दरें, अधिसूचना की तिथि से प्रभावी होंगी।
  • प्रति किलोग्राम सब्सिडी दरें नाइट्रोजन के लिए 18.9 रुपये, फॉस्फोरस के लिए 15.21 रुपये, पोटाश के लिए 11.12 रुपये और सल्फर के लिए 3.56 रुपये निर्धारित की गई हैं।
  • पोटाश और फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों पर वर्ष 2019-20 के दौरान सब्सिडी प्रदान करने पर 22875.5 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-nutrient-based-subsidy-rates-for-phosphatic-and-potassic-fertilizers-for-fy20-119073101214_1.html

https://www.indianemployees.com/cabinet-decision/details/nutrient-based-subsidy-nbs-rates-for-phosphatic-and-potassic-p-k-fertilizers-for-the-year-2019

https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/chem-/-fertilisers/government-raises-subsidy-for-non-urea-fertilisers-to-cost-rs-22875-crore-in-fy20/articleshow/70466026.cms?from=mdr