वर्ष 2019-20 सत्र के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

Cabinet approves hike in MSP for all Kharif crops
प्रश्न-3 जुलाई, 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने वर्ष 2019-20 सत्र के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दी। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ध्यान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 65 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया।
(ii) तूर, ‘मूंग और उड़द दालों का एमएसपी क्रमशः 125 रुपये, 75 रुपये और 100 रुपये बढ़ाया गया।
(iii) सत्र 2019-20 मक्के का एमएसपी 60 रुपये बढ़ाकर 1760 रुपये किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?

(a) केवल (ii)
(b) केवल (iii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने वर्ष 2019-20 सत्र के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
  • धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 65 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया।
  • जिससे धान (सामान्य) का मूल्य 1815 रुपये प्रति क्विंटल और धान (ग्रेड A) 1835 रुपये प्रति क्विंटल  हो गया।
  • ज्वार का एमएसपी 120 रुपये/बढ़ाया गया।
  • जिससे ज्वार (शंकर) का एमएसपी 2550 रुपये प्रति क्विंटल तथा ज्वार (मालदंडी) 2570 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • बाजरे का एमएसपी 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 2000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • रागी का एमएसपी 253 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 3150 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • मक्के का एमएसपी 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 1760 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • तूर (अरहर), मूंग और उड़द दालों का एमएसपी क्रमशः 125 रुपये, 75 रुपये तथा 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया।
  • जिससे तूर 5800 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग 7050 रुपये प्रति क्विंटल तथा उड़द 5700 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • मूंगफली का एमएसपी 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 5090 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • सूरजमुखी बीज का एमएसपी 262 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • सोयाबीन (पीला) का एमएसपी 311 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 3710 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
  • तिल का एमएसपी 236 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 6485 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191129

https://www.business-standard.com/article/news-ani/cabinet-approves-hike-in-msp-for-all-kharif-crops-119070301019_1.html